लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद किया है। इस आरोपी का वीडियो थार कार से भागते वक्त इस आदमी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही यह कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा और उनके दोस्त अंकित दास से एसआईटी रिमांड में पूछताछ की जा रही है।
लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुमित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. सुमित का थार कार से भागने का वीडियो वायरल हो गया। आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं, लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसके तहत हरियाणा, बिहार और कर्नाटक के रेलवे स्टेशनों पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और कुछ को रद्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) को काफी सबूत मिले हैं. एसआईटी ने आरोपी अंकित दास के फ्लैट से हथियार बरामद किए हैं। लखीमपुर मामले के आरोपी अंकित दास के फ्लैट से एक पिस्टल और एक रिपीटर गन बरामद हुई है. पिस्टल का लाइसेंस अंकित दास के नाम है और रिपीटर गन लाइसेंस लतीफ उर्फ काले के नाम है. एसआईटी ने हुसैनगंज क्ले स्क्वायर के एमआई अपार्टमेंट से हथियार बरामद किए हैं।

Related Articles

Back to top button