बीजेपी बताए क्यों हो रही है राम मंदिर निर्माण में देरी : संजय सिंह

  •  जमीन खरीद घोटाले में दस दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

लखनऊ। राज्यसभा सदस्य व आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अयोध्या में सर्किल रेट से कम दाम में जमीन मिल जा रही है, लेकिन उसी जगह ट्रस्ट को चार से बारह गुना ज्यादा कीमत पर जमीन मिल रही है। डेढ़ साल में मंदिर निर्माण आगे न बढ़ पाने के पीछे अगर कोई कारण है तो वह भाजपा नेताओं और ट्रस्ट के सदस्यों की चंदा चोरी है। उन्होंने कहा कि खुद को रामभक्त बताने वाले भाजपा नेता कैसे रामभक्त हैं, सबने देख लिया। प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले भाजपा नेताओं और ट्रस्ट के सदस्यों को दुनिया के करोड़ों हिंदुओं से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि देश और दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया है, इसका पूरा प्रमाण सामने आ चुका है। भाजपा को अब जाकर अपना चेहरा काला कर लेना चाहिए। प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर घोटाला, उनकी जमीन की खरीद के नाम पर घोटाला। आज अगर मंदिर निर्माण में विलंब का कोई कारण है तो वह है भाजपा के नेताओं की चंदा चोरी, ट्रस्ट के लोगों की चंदा चोरी। दस दिन बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज करोड़ों रामभक्त भाजपा से जवाब मांग रहे हैं। भाजपा ने संतों, महंतों, शंकराचार्य सहित और करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।

Related Articles

Back to top button