मदरसों में बंद हो आतंकी शिक्षा, तभी देंगे लाभ
योगी के मंत्री आनंद ने दिया विवादित बयान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी सरकार के एक और मंत्री का विवादित बयान सामने आया है। संसदीय कार्य राÓयमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मदरसों को लेकर बलिया में कहा कि मदरसों को हम आधुनिक बनाना चाहते हैं। वहां पर आतंकवाद की शिक्षा बंद कर विज्ञान, गणित, कंप्यूटर और संस्कृत का ज्ञान देना चाहते हैं।
अगर वो केवल अपनी दीनी तालीम हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा प्रयास होगा कि उनको भी आम ब’चों की तरह सभी विषयों की शिक्षा मिले। जो मदरसे शिक्षा अभियान से जुड़ेंगे, उनको हम सहायता भी देते हैं। उन्हें आधुनिक करने के लिए सरकार योजनाएं भी चलाती है। राÓयमंत्री अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों ने राÓयमंत्री से पूछा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, मदरसों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी मदरसे हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे तो निश्चित रूप से सरकार से जो भी लाभ उनको मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पाएगा।