प्रियंका की पहल पर लखीमपुर हिंसा के पीडि़तों को छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने दिए 50-50 लाख
हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों व पत्रकार के स्वजनों को कांग्रेस ने दी आर्थिक सहायता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्टï्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहल पर छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से लखीमपुर की घटना में मारे गए चार किसानों व एक पत्रकार के परिवारों को लखनऊ में आर्थिक सहायता दी गई। दोनों सरकारों ने हर परिवार को 50-50 लाख रुपए दिए। पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा और छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने ये चेक दिए।
पत्रकार स्वर्गीय रमन कश्यप की पत्नी आराधना कश्यप, मां संतोष कुमारी व पिता रामदुलारे, मारे गए किसान सरदार नक्षत्र सिंह की पत्नी जसवंत कौर, लवप्रीत सिंह के पिता सरदार सतनाम सिंह, दलजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर और गुरविंदर सिंह के पिता सरदार सुखविंदर सिंह को 50-50 लाख रुपए के चेक सौंपे गए। इस दौरान पंजाब सरकार के कृषि मंत्री सरदार रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि मारे गए किसानों के परिवारों को न्याय दिलवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
मानव जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन उनके आश्रितों के प्रति अपना फर्ज पूरा करने के लिए वादा निभाने आए हैं। छतीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। भाजपा की केंद्र व राÓय सरकार किसानों को अपने कॉरपोरेट मित्रों के हित में बर्बाद करने पर तुली है। सहायता राशि सौंपे जाने के समय पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अशोक सिंह, जीशान हैदर भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में राजनीतिक दलों ने पीडि़तों के पक्ष में मोर्चा खोलने के साथ उनके स्वजनों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया था।