यूपी पीसीएस 2018 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी 13 जुलाई से 7 अगस्त तक 2 सत्रों में साक्षात्कार
31 जुलाई तक इंटरव्यू होंगे, 2669 अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर है। यूपीपीसीएस 2018 परीक्षा के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी हो गया है। ये इंटरव्यू 13 जुलाई से 2 दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र दिन में 12 बजे से शुरू होगा।
आयोग की वेबसाइट पर पीसीएस मेंस 2018 में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और इंटरव्यू कार्यक्रम अपलोड कर दिए गए हैं। ये इंटरव्यू 13 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेंगे। इस दौरान 1 से 3 अगस्त तक 3 दिन इंटरव्यू नहीं होगा। कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई से 31 जुलाई तक बगैर किसी अवकाश के इंटरव्यू होंगे। इस दौरान रविवार को भी इंटरव्यू लिया जाएगा। बता दें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में शिरकत करेंगे। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर भर्ती में 40 प्रकार के 988 पद हैं। इनमें से 4 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है। तैयारी है कि पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व पीसीएस 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित होगा। 10 से 15 अगस्त के बीच पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम का ऐलान हो सकता है।
इन 4 पदों पर नहीं होगा इंटरव्यू
पीसीएस 2018 की भर्ती में कुल 988 पद हैं, जिनमें से 4 पदों को हटा दिया गया है। इसमें से एक पद अधिशासी अधिकारी श्रेणी वन/ सहायक नगर आयुक्त का है। जबकि लेखा अधिकारी नगर विकास विभाग के 3 पद हैं। इन पदों पर साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है इसलिए इन पदों का चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। इन 4 पदों के अंतिम परिणाम भी पीसीएस मेंस के रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे।