विशेषज्ञों ने स्टार्टअप एवं ऋण सुविधाओं पर किया मंथन
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आयोजित किया वेबिनार
एमएसएमई को ऋण पाने में आने वाली समस्याओं का सुझाया समाधान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कोरोना काल में एमएसएमईएस एवं स्टार्टअप के लिए ऋण सुविधाओं पर एक इंटरैक्टिव वेबिनार का आयोजन किया। मनोज गौड़, चेयरमैन, यूपी चैप्टर, पीएचडी चैंबर ने बताया कि कैसे एमएसएमईएस को कार्यशील पूंजी तथा सप्लायर्स के बीच में संतुलन बनाना जरूरी है।
अनिल खेतान फॉर्मर प्रेसिडेंट, मेंटोर एमएसएमई मेंटरिंग एंड गाइडेंस सेंटर पीएचडी चैंबर ने बताया कि किस तरह एमएसएमई को अपना कैश फ्लो व्यवस्थित करना जरूरी होता है और एमएसएमई को ऋण प्राप्त करने में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसका समाधान कैसे किया जा सकता है।
सौरभ सान्याल, सेक्रेटरी जनरल, पीएचडी चैंबर एवं एचपी कुमार, फॉर्मर चेयरमैन एनएसआईसी, एडवाइजर, पीएचडी चैंबर ने बताया कि पीएचडी चैंबर अपने पीएचडी मेंटरिंग एवं गाइडेंस सेंटर के माध्यम से एमएसएमई की कैसे मदद कर रहा है और क्या-क्या सुविधाएं दे रहा है। गाइडेंस सेंटर के विशेषज्ञ समस्याओं को सुलझाने में मार्गदर्शन कर रहे हैं। ब्रजेश कुमार सिंह, जनरल मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा कन्वीनर एसएलबीसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी एमएसएमई स्कीम्स पर प्रकाश डाला। पीएचडी चैंबर के प्रधान निदेशक, डॉ. रंजीत मेहता एवं अतुल श्रीवास्तव व रेजिडेंट डायरेक्टर ने सत्र का संचालन किया। गौरव प्रकाश, को-चेयरमैन,उत्तर प्रदेश चैप्टर पीएचडी चैंबर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।