अब सिद्धू की पत्नी ने किया कैप्टन पर हमला कही ये बात
नई दिल्ली। पंजाब में शुरू हुई राजनीतिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कप्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वह शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में जाते। कम से कम इससे लोगों की शंका तो दूर होती और वह कुछ सीटें जीत जाते। नवजोत कौर सिद्धू ने आगे कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें पूरी आजादी दी, लेकिन उन्होंने किसी कार्यकर्ता को कोई अधिकार नहीं दिया. यहां तक कि वह कभी किसी मंत्री या विधायक से खुलकर नहीं मिले।
जब नवजोत कौर सिद्धू से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी बनाने के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई कांग्रेस विधायक उनके साथ जाएगा। अगर उन्होंने कभी किसी के लिए कोई काम किया होता तो एक बार कोई उनका साथ दे सकता था, लेकिन उन्होंने कभी किसी की परवाह नहीं की. नवजोत कौर ने कहा कि लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं। जो लोग कांग्रेस से जुड़े हैं वे कभी कैप्टन के साथ नहीं जाएंगे।