अमिताभ बच्चन को मलाल हैं अभिषेक और श्वेता के साथ बचपन में वक्त ना बिता पाने का मलाल है

सुष्मिता मिश्रा

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हम तो नौकरी कर रहे थे कोलकाता में, कंपनी में किसी, जब इधर (मुंबई) आना चाहा और शुरू में जब यहां अप्लाई किया तो हम रिजेक्ट हो गए। फिर बाबूजी ने कहा कि अगर किसी घर में घुसना हो और सब तरफ से दरवाजे बंध हों तो दीवार फांद कर पहुंच जाना चाहिए तो हम दीवार फांद करके पहुंच गए मुंबई।

1970 के दशक में अमिताभ बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से एक थे। उन्होंने जंजीर, दीवार, शोले, मुकद्दर का सिकंदर और डॉन जैसी हिट फिल्में दीं। इसी दौरान 1974 में बेटी श्वेता तो 1976 में अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ था।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में खुलासा किया है कि उन्हें अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ बचपन में समय ना बिताने का अफसोस है। अमिताभ ने नम्रता शाह नाम की एक कंटेस्टेंट के सामने ये भी खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स ने उनके हर डिसीजन में उनका साथ दिया। खासकर तब उन्हें पेरेंट्स का सपोर्ट मिला जब वह कोलकाता में नौकरी छोड़कर मुंबई आना चाहते थे।

बिग बी ने आगे कहा कि उन्हें काम के चलते अभिषेक और श्वेता का बचपन जीने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, वो हमको हमेशा एक दुख रहा है कि सुबह जब हम जा रहे होते काम पर तो वो (अभिषेक-श्वेता) सो रहे होते, वापस आते तो फिर सो रहे होते, क्योंकि हम देर रात वापस आते थे। तो वो थोड़ा सा कष्ट हुआ लेकिन अब सब समझदार हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button