कमरे में सो रहे युवक के ऊपर गिरी छत, एसडीआरएफ ने मलबा हटाकर निकाला शव

  • रिवर बैंक कॉलोनी में दो मंजिला इमारत धराशायी, रेस्क्यू ऑप्रेशन जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में थाना वजीरगंज स्थित रिवर बैंक कालोनी में आज सुबह दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत ढहने से इसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को बुलाया। एसडीआरएफ टीम ने जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाकर करीब दो घंटे की मशक्कत से शव को बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर थी। रिवर बैंक कॉलोनी में सूरजकुंड से सटे बना गोमती सदन जर्जर हालत में था। इसके अगले हिस्से में जियो फाइबर कंपनी में काम करने वाला गौरव त्रिवेदी अपने चाचा ज्ञानी त्रिवेदी के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक रात में गौरव बाहर वाले कमरे में और ज्ञानी भीतर वाले कमरे से सो रहे थे। सुबह करीब 7 बजे बाहर वाले कमरे की छत अचानक ढह गई। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ पहुंची तो जेसीबी से मलबा हटाकर उसमें दबे गौरव को निकाला गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बृजेश पाठक मौके पर, मदद का दिया आश्वासन

रिवर बैंक कालोनी में हुई घटना की सूचना पाकर मौके पर यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां निरीक्षण किया। साथ ही लोगों से पूछताछ की कि आखिर घटना की असली वजह क्या थी। बृजेश पाठक ने मौके पर अधिकारियों को फोन लगाया और कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें तो ही जान सुरक्षित रहेगी। 

Related Articles

Back to top button