कान ही नहीं बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है Earphone
गर आप भी खाली समय गुजारने के लिए कान पर ईयरफोन लगाकर घंटों गाने सुनते रहते हैं तो सतर्क हो जाएं। आपका ऐसा करना आपको बीमार बना सकता है। जी हां बात चाहे ऑफिस में गाने सुनते हुए काम करने की हो या फिर कान पर ईयरफोन लगाकर सैर पर जाने की, आपका पसंदीदा ईयरफोन आपका दोस्त नहीं दुश्मन है। ईयरफोन लगाने से न सिर्फ आपको कान पर बुरा असर पड़ता है बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे….।