कोरोना वॉरियर्स को सलाम: जान बचाने के लिए किया प्लाज्मा दान
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेंटर के मैनेजर सैय्यद व सुरभि को मिला कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में कोरोना योद्घाओं की कमी है। कोरोना वॉरियर्स बढ़-चढक़र लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटे हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के सेंटर मैनेजर सैय्यद अहमद व एचआर मैनेजर सुरभि पांडेय भी लगातार लॉकडाउन में लोगों व अपने दफ्तर की सहकर्मियों की सेवा में जुटी हुई हैं। इन दोनों ने केजीएमयू जाकर प्लाज्मा दान किया है ताकि किसी की जान बचाई जा सके। ये दोनों प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए और यह परोपकार का काम किया।
दोनों का यही कहना है कि इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि उनके इस प्रयास से किसी की जान बच जाए। इस पहल पर केजीएमयू के डॉक्टर्स ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया। अहमद ने बताया कि बीती रात अचानक एक अनजान फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि उसके बड़े भाई कोरोना पॉजिटिव है। वेंटिलेटर पर है, उन्हें प्लाज्मा की जरूरत है। इसके तुरंत बाद सैय्यद अहमद और उनके साथ सुरभि केजीएमयू पहुंची। प्लाज्मा डोनेट किया। सैय्यद अहमद को इससे पहले यूपी डेस्को की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। बता दें कि लॉकडाउन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के कर्मचारी निरंतर सेवा देते रहे। बीते 1 माह पहले इन्हीं में से 1076 में 92 लोग पॉजिटिव निकले, जो अब पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने कार्य पर लौट आए है।