गैर कश्मीरियों के हत्यारे आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

कुलगाम और शोपियां में हुई मुठभेड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

श्रीनगर। कश्मीर में पिछले दिनों गैर कश्मीरियों की हत्या का बदला सुरक्षाबलों ने बुधवार को ले लिया है। जवानों ने कश्मीर में बिहार व उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की हत्या में शामिल रहे आतंकियों को ढेर कर दिया है। जवानों ने लश्कर के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी और द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के जिला कमांडर आदिल हुसैन वानी सहित चार आतंकियों को कुलगाम और शोपियां में हुई दो मुठभेड़ में मार गिराया।

आतंकियों से लोहा लेते एक सैन्यकर्मी शहीद और दो अन्य जवान जख्मी हो गए। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। शोपियां मुठभेड़ में शहीद सैन्यकर्मी (25) कर्णवीर सिंह मध्य प्रदेश के सतना जिले के दलदल गांव के रहने वाले हैं। मारे गए चारों आतंकी पुलवामा में 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बढ़ई सगीर अहमद अंसारी और कुलगाम में बिहार के दो श्रमिकों राजा और जोगिंद्र की हत्या के आरोपी थे। बीते एक पखवाड़े में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 11 मुठभेड़ों में अब तक 17 आतंकियों को मार गिराया है। पहली मुठभेड़ शोपियां में हुई। आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड दागने के साथ ही अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल अहमद वानी व शाकिर अहमद वानी के रूप में हुई है। दूसरी मुठभेड़ कुलगाम में हुई। कुलगाम में लश्कर का जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी और इमरान नबी डार मारा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button