जासूसी कांड और महंगाई को लेकर विपक्ष बढ़ाएगा केन्द्र सरकार पर दबाव

  • राहुल गांधी की पहल पर बनी साझा रणनीति
  • विपक्षी नेताओं की बैठक में लिया गया फैसला, सपा समेत 15 दलों के नेता हुए शामिल
  • साइकिल से संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी

4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने जासूसी कांड, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर आज बैठक की। बैठक में सरकार को घेरने और दबाव बनाने के लिए एकजुट होकर साझा रणनीति पर काम करने का फैसला लिया गया। हालांकि इस बैठक में बसपा और आम आदमी पार्टी ने भाग नहीं लिया। बैठक के बाद राहुल गांधी साइकिल से संसद पहुंचे। राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले। बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश एवं कई सांसद, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों को आमंत्रित करने का एकमात्र मकसद था कि हमें एकजुट होना चाहिए। जितना ही ये आवाज एकजुट होगी, उतना ही शक्तिशाली होगी और भाजपा एवं आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा। बैठक के बाद राहुल गांधी और कई विपक्षी नेता महंगाई का विरोध करते हुए साइकिल से संसद पहुंचे। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।


फ्लिपकार्ट से भी बेचा जाएगा स्वयं सहायता समूहों का उत्पाद

  • पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी व आगरा का चयन

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। यूपी सरकार ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलम) के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीब महिलाओं को उत्थान के लिए गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय का फ्लिपकार्ट के साथ अनुबंध हो चुका है। पहले चरण में जल्द ही लखनऊ, वाराणसी व आगरा में गठित इन समूहों के उत्पादों के बिक्री शुरू की जाएगी। अब तक इन समूहों के उत्पादों की बिक्री स्थानीय स्तर पर मेलों व प्रदर्शनियों में होती रही है। फ्लिपकार्ट से बिक्री शुरू होने से उत्पादों को अंतरराष्टï्रीय स्तर पर पहचान के साथ अधिक मूल्य भी मिलेंगे। गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। बिक्री के लिए इन तीनों शहरों में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। तीनों शहरों में शहरी आजीविका केंद्रों के माध्यम से उत्पादों की बिक्री की जाएगी। तीन जिलों के आसपास के 11-12 शहरों में गठित समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी इन्हीं शहरों के आजीविका केन्द्रों के माध्यम से की जाएगी। दूसरे चरण में अन्य शहरों को चुना जाएगा। पिछले दिनों ही इस बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button