फिल्म सिकंदर के होली सॉन्‍ग ‘बम बम भोले’ के टीजर ने मचाया तहलका 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अक्सर अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस बीच ‘सिकंदर’ के गाने ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज हुआ है। होली के मौके पर इस मूवी का नया सॉन्ग 11 मार्च को आउट होगा, लेकिन उसकी झलक पहले ही फैंस को दिखा दी गई है, जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। जिसमें होली का परफेक्ट एंथम रैप के साथ पेश किया गया है। प्रीतम द्वारा कंपोजेड और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस मूवी का पूरा सॉन्ग 11 मार्च को आउट होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान खान पर फिल्माया गया मच अवेटेड होली ट्रैक बम बम भोले का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रहा है। 

  • सलमान खान आगामी ईद पर ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं।
  • इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
  • इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे।
  • जो ट्रैक में एक रॉ, एनर्जेक्टिक वाइब जोड़ते हैं, इस गाने को संगीत के उस्ताद प्रीतम ने कंपोज किया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=MSl8ZB-atSY

Related Articles

Back to top button