नए साल में लाखों लोग पहुंचे जनेश्वर मिश्रा पार्क, टूटे सारे रिकार्ड
- पुलिस ने अदा किया सराहनीय काम, जाम खुलवाने के लिए जूझती रही पुलिस
- इतनी भीड़ के बावजूद नियंत्रण में रहे लोग, एडीसीपी और विस्तार पुलिस ने संभाली कमान
- बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी नया साल मनाने पहुंचे पार्क
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा पार्क में नये साल का जश्न मनाने एक लाख से अधिक लोगों की इक_ा हो गई। साल की पहली तारीख को इतनी भीड़ देखकर पुलिस भी हैरान थी। जनेश्वर मिश्रा पार्क में लोगों की भीड़ थी तो सड़कों पर वाहनों की एक बड़ी तादाद। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी समेत प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर विस्तार अखिलेश चंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर लोगों की व्यवस्था सुचारू की। पुलिस के इस कार्य की सभी ने जमकर सराहना की। दरअसल नए वर्ष के मौके पर जनेश्वर मिश्रा पार्क में लगभग एक लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। इस दौरान छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोग भी पार्क में मौजूद थे। लोगों की एकाएक बढ़ती भीड़ में पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। सड़कों पर वाहनों का रेला लग गया। देखते ही देखते सारी सड़कें गाड़ियों से पट गई। लोगों के पैर रखने तक की जगह भी नहीं बची थी। जनेश्वर मिश्रा पार्क के बाहर घंटों जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर जाम खुलवाने के लिए खुद एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी समेत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। नए साल पर भारी संख्या में भीड़ देखकर पुलिस भी हैरान थी। लेकिन पुलिस में साहस का परिचय देते हुए स्थिति पर काबू पाया।
टिकट बिकने से एलडीए हुआ मालामाल
नये साल पर जनेश्वर मिश्रा पार्क में भारी भीड़ उमड़ने से टिकटों की जमकर बिक्री हुई। इससे एलडीए को भी खूब राजस्व मिला है। जनेश्वर मिश्रा पार्क के टिकट काउंटर बाबू गुरुबख्श सिंह का कहना है कि नववर्ष पर भारी भीड़ थी। 30-40 हजार टिकट बिक्री के बाद भी लाखों की संख्या में परिवार सहित लोग जश्न मनाने पहुंचे।
कोरोना काल में घर में कैद लोग उत्सव मनाने पहुंचे जनेश्वर
कोरोना काल में घर में कैद लोग भी नए साल का उत्सव मनाने जनेश्वर पार्क पहुंचे। परिवार संग खूब आनंद लिया। बुजुर्ग, बच्चों व घर-परिवार के लोगों ने एक साथ पार्क में खूब एन्ज्वाय किया। सुभाष त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, सत्येंद्र तिवारी सहित कई परिवारीजनों ने बताया कि साल बदला है और ऐसे में उम्मीद यह है कि यह साल बीते साल से बेहतर हो। इसी उम्मीद के साथ नए साल की शुरुआत पार्क में परिवार संग खुशियां बांटकर की।
अस्पतालों में वैक्सीन का डेमो ट्रॉयल शुरू
- केजीएमयू सहित कई अस्पतालों में ड्राई रन का किया गया निरीक्षण
- 175 हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन के लिए भेजा गया मैसेज
- सोमवार और शुक्रवार को ही लगेगी कोरोना वैक्सीन
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी के चलते आज लखनऊ में वैक्सीन का ड्राई रन (डेमो ट्रॉयल) किया जा रहा है। कोरोना जैसे वायरस को मात देने के लिए आज खुद डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉ. एमके सिंह ने केजीएमयू सहित कई अस्पताल जाकर वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। शनिवार को राजधानी के छह अस्पतालों में स्टाफ ने वैक्सीनेशन की बारीकियां समझीं। इस दौरान करीब 175 हेल्थ वर्कर को सुबह वैक्सीन का मैसेज भेजकर ट्रायल किया गया। डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह ने बताया कि राजधानी के पांच सरकारी और एक निजी अस्पताल में पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, माल व मलिहाबाद सीएचसी के अलावा व एक अन्य अस्पताल में दो घंटे तक पूर्वाभ्यास चला। केजीएमयू के कलाम सेंटर, पीजीआई के ओल्ड ओपीडी आरटीएच में, लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. एमके सिंह समेत कई स्वास्थ्य अफसरों ने पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन को हरी झंडी मिलने पर लखनऊ में सोमवार और शुक्रवार को दो दिन वैक्सीन लगेगी।
ऑब्जर्वेशन रूम में मुस्तैद हेल्थ टीम
हर वैक्सीनेशन सेंटर में तीन कमरे बनाए गए। इस दौरान मैसेज प्राप्त लाभार्थी पहले वेटिंग रूम में पहुंचे। यहां पर लाभार्थी ने अपनी बारी का इंतजार किया। साथ ही मैसेज दिखाकर पोर्टल पर दर्ज ब्योरे का मिलान कराया। इसके बाद लाभार्थी दूसरे कमरे में पहुंचा। यहां स्टाफ ने टीका लगाने की आभासी प्रक्रिया पूरी की। साथ ही प्रयोग की गई सिरिंज, वैक्सीन को सही तरीके से डिस्पोज करने का मॉकड्रिल किया। तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम रहा। यहां लाभार्थी को आधे घंटे निगरानी के लिए रोका गया। इस दौरान किसी भी दिक्कत होने पर हेल्थ टीम को एनाफाइलेक्सिस किट के इस्तेमाल की जानकारी दी गई।
वैक्सीन लगी नहीं पर बेहोश हो गया एक युवक ट्रायल के लिए
ट्वीटर पर आलोक नाम के एक शख्स कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर लिखते है कि इस वैक्सीन के संबंध में अनावश्यक भ्रम न फैलाए। कृपया यह स्पष्ट कर दें कि इस ड्राई रन में वैक्सीन का प्रयोग किया ही नहीं गया है। यह केवल एक मॉक ड्रिल है, जिसमें वास्तव में कोई इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा है। बल्कि यह परखा जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीन किस तरह लोगों तक पहुंचाईर् जाएगी और टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद ट्वीटर पर लोग चुटकी ले रहे है कि वैक्सीन लगी नहीं पर एक युवक ट्रायल के लिए बेहोश हो गया।
लखनऊ के केजीएमसी के कलाम सेंटर के दो साइट पर कुल 50 लोगों के ऊपर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। ताकि जब वास्तविक रूप में वैक्सीन लगाई जाए तो उस वक्त कोई परेशानी न हो। आज के इस मॉक ड्रिल की समीक्षा की जाएगी।
संजय भटनागर, सीएमओ लखनऊ
डाटा फीडिंग की गड़बड़ी से बीटेक में नहीं मिल रहा छात्रों को प्रवेश
- एक नंबर पाकर चक्कर लगा रहे सैकड़ों पॉलीटेक्निक छात्र, नहीं हो रही सुनवाई
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। व्यावसायिक शिक्षा परिषद के कम्प्यूटर में आई गड़बड़ी से चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को जीरो अंक मिल गया था। मामला वह समाप्त हुआ तो अब 50 में एक नंबर आने का मामला प्रकाश में आया है। इस बार यह मामला प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलीेटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में सामने आया है। एक दो नहीं सैकड़ों की संख्या में कई जिलों से आए विद्यार्थी राजधानी के प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एप्लाइड भौतिक विज्ञान में 50 में एक नंबर पाने वाले खीरी के मोहम्मदी राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्र को बीटेक में प्रवेश लेना है। वह पांच बार प्रार्थना पत्र देने राजधानी आया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारी गेट से ही उन्हें भगा देते हैं। जवाबदेही से बचने के लिए प्रार्थना पत्र की रिसीविंग भी नहीं देते हैं। अधिकारी जहां मामले की जांच करने और प्रार्थना पत्र के निस्तारण का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं और कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन चार से चलेगी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से चार जनवरी से 31 मार्च तक संचालित होंगी। ट्रेन का संचालन शनिवार-रविवार छोड़कार प्रतिदिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे। ट्रेन नंबर 02179 लखनऊ जंक्शन से दोपहर 03:55 बजे चलकर उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, पनकी, झिंझक, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, यमुना ब्रिज के रास्ते रात 09:49 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02180 आगरा फोर्ट से सुबह 06:31 बजे चलकर इन्हीं रास्तों से यमुना ब्रिज से 06:43 बजे, टुंडला से 07.22 बजे, लखनऊ जंक्शन दोपहर 12:25 बजे आएगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 09, वातानुकूलित चेयरकार के 2 तथा एसएलआर-एसएलआरडी के 2 कोच मिलाकर 16 कोच लगेंगे।