पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ़। पंजाब को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश को बुधवार को नाकाम कर दिया गया है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तरनतारन जिले के खेमकरण क्षेत्र में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। संयुक्त अभियान में पंजाब पुलिस की काउंडर इंटेलिजेंस विंग और सीमा सुरक्षा बल ने 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस और एक किलो हेरोइन बरामद की है। 

पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने में जुटा है। इससे पहले टिफिन बम भी ड्रोन से गिराए जा चुके हैं। हालांकि समय रहते पंजाब पुलिस ने हथियारों की इन खेपों को बरामद कर लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पाकिस्तान की गतिविधियों पर चिंता जता चुके हैं। इसके पहले गुरदासपुर जिले में भी पाकिस्तानी ड्रोन ने 11 ग्रेनेड की खेप गिराई थी। वहीं स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 18 जून 2021 को 50 पिस्तौल पकड़े थे। आठ अगस्त 2021 को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हथियारों की खेप बरामद की। टिफिन बम, तीन किलो आरडीएक्स, पांच ग्रेनेड और 100 कारतूस बरामद किए।

Related Articles

Back to top button