पाकिस्तान की जीत की खुशी नहीं पचा पा रहे हैं पाकिस्तानी, एक दर्जन लोगों को गोली लगने की खबर
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 24 अक्टूबर को खेले गए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. विश्व कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है, लेकिन पाकिस्तान इस जीत को पचा नहीं पा रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तानियों ने जश्न मनाने की बजाय हिंसा पर उतर आए हैं. एक तरफ इमरान सरकार के मंत्री अपनी टीम की जीत पर जहर उगल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कराची में अलग-अलग जगहों पर 12 लोगों के हवाई फायरिंग में घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है.
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर 4 में अज्ञात दिशा से आ रही गोली लगने से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं गुलशन-ए-इकबाल इलाके में जीत की खुशी में हवाई फायरिंग रोकने पहुंचे अब्दुल गनी नाम के एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली मार दी गई. इसके अलावा कराची के सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलिर समेत कई इलाकों में हवाई फायरिंग की भी खबर है.
रविवार को हुए हाई प्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत है। 1992 के बाद इस मैच तक भारतीय टीम ने विश्व कप के सभी 12 मैच जीते थे, लेकिन कल के मैच में भारत की हार के बाद यह सीरीज टूट गई। भारतीय टीम को आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।