पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को भेजा जेल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। बुद्धि विहार में दिनदहाड़े चोरियां करने वाले मेरठ और गौतमबुद्धनगर के रहने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर- सी निवासी डॉक्टर नौशेंद्र सिंह और सेक्टर 10 निवासी बैंककर्मी पवन कुमार सिंह के घर चोरी करने वाले गिरोह का एसओजी और मझोला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार को एसपी सिटी अमित कुमार आनंद और अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मझोला थाने में बताया कि मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी इमरान सैफी, उसी गांव के उसके दोस्त जावेद सैफी और गौतमबुद्धनगर सेक्टर 49 निवासी नरेंद्र उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया गया है जबकि चौथे साथी शहजाद उर्फ आजाद की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से दो लाख 42 हजार की नकदी, स्विफ्ट कार, बैंककर्मी के घर से चोरी की एलईडी टीवी, 9 चांदी के सिक्के, गहने बरामद किए गए हैं। पूछताछ में इमरान ने बताया कि मंगलवार को बुद्धि विहार में चोरी करने से एक दिन पहले सोमवार को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 3.29 लाख की चोरी की थी। इमरान ने गांव के ही बशीर और शहनवाज के साथ 2015 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 72 लाख की चोरी की थी। यह गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वारदात कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button