शादी से इंकार पर चली गोलियां दर्जन भर लोग हिरासत में
खूनी संघर्ष में कई घायल गांव में फोर्स तैनात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना कला खुर्द गांव में रविवार की सुबह 8.30 बजे शादी से इंकार करने पर कन्या और वर पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों ने आपस में इतनी मारपीट कर ली कि वारदात में कई लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो गांव में फोर्स तैनात करनी पड़ गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार वर और वधू पक्ष में आपस में विवाह को लेकर सबकुछ ठीक चल रहा था मगर अचानक एक पक्ष की ओर से इस संदर्भ में विवाह को लेकर दोबारा बात करने की कहने पर दूसरा पक्ष पहुंचा था। इसी दौरान शादी से अचानक इंकार और आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्ष लाठी डंडे से लैश होकर आपस में मारपीट करने लगे। दोनों ही ओर से ईंट पत्थर चले। लडक़ी पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गई। इसमें छह लोग घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पांच लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों की ओर से सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने वर और वधू पक्ष से लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर बंदूक और कारतूस बरामद किया गया है। सुरक्षा कारणों से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।