यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत से बनेगी कमल की सरकार : अमित शाह
- अब यहां की सत्ता पाने को परेशान न हों विपक्षी दल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत से कमल की सरकार आएगी। मोदी सरकार में गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस भरोसे के साथ लखनऊ में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। विपक्ष पर तगड़ा हमला बोलते हुए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आइना दिखाया। कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय होने वाले नेता सबसे ज्यादा नेता यूपी में ही नजर आते हैं। सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश में परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है। जो सरकार बनाने का स्वप्न देख रहे हैं, वे आगामी विधानसभा चुनाव में करारी हार का मन बना लें। अमित शाह ने कहा जब कोरोना महामारी थी, किसान परेशान थे, लोग बिना घर के झोपड़ियों में रह रहे थे, महिलाएं परेशान थीं, तब वे नेता क्या कर रहे थे, जो चुनाव नजदीक आते ही नए कपड़े पहनकर आ जाते हैं। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में हुए बदलाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की खूब सराहना की। शाह ने कहा प्रदेश में योगी के नेतृत्व में जो परिवर्तन आया है, उससे मुझे पूरा यकीन है कि उत्तर प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। योगी सरकार ने चार सालों में प्रदेश से माफियाराज को उखाड़ फेंका है। गृह मंत्री अमित शाह ने पिपरसंड में यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फोरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास तथा भूमि पूजन करने के साथ ही लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर अमित शाह ने योगी सरकार के काम को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए केंद्र सरकार की सभी 44 बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उन्होंने कहा किसी भी योजना को बनाना तो आसान होता है, लेकिन उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन बेहतर कार्यशैली का सबसे बड़ा उदाहरण है। आज देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।
यूपी पुलिस को दिया जस्ट एक्शन का गुरु मंत्र
यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फोरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास के मौके पर गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश पुलिस को जस्ट एक्शन यानी न्यायपूर्ण कार्रवाई का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा 20 साल पहले पुलिसिंग की जो कल्पना थी, वह अब नहीं रह गई है। नारकोटिक्स, आतंकवाद, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, हथियारों की तस्करी, गौ तस्करी समेत अनेक प्रकार के अपराधों से लड़ने के लिए पुलिस को आधुनिकीकरण की जरूरत है। इंस्टीट्यूट उसकी आधारशिला बनेगा। अमित शाह ने कहा पुलिस के दो तरह के एक्शन देखने को मिलते हैं। नो एक्शन व एक्स्ट्रीम एक्शन। अकर्मण्यता ठीक नहीं है। एक्स्ट्रीम एक्शन की प्रतिक्रिया होती है। पुलिस को जस्ट एक्शन यानी न्यायपूर्ण/स्वाभाविक कार्रवाई की ओर बढ़ना होगा। शाह ने कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के जरिये दोषियों को सजा दिलाने से बात बनेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कानून-व्यवस्था को बल देने के लिए कई पहल की हैं। इसी कड़ी में राष्टï्रीय फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर तथा राष्टï्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। अब राज्यों में इन संस्थानों से संबद्ध संस्थानों की शुरूआत हो रही है।