यूपी में चुनाव से पहले कहीं बदल न जाए गठबंधन के समीकरण?

  •  अखिलेश के बाद जयंत चौधरी से अचानक मिल गई प्रियंका गांधी
  • वीआईपी लाउंज में दोनों नेताओं ने की काफी देर तक बातचीत
  • प्रियंका-जयंत की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सियासी सरगर्मियों के बढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक गठजोड़ और सियासी समीकरण भी बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। हालांकि सपा और आरएलडी का गठबंधन तय है, लेकिन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अभी तक सहमति नहीं बनी है। ऐसे में प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या यूपी में गठबंधन का समीकरण बदलेगा? वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हाल फिलहाल के दिनों में दो बड़े नेताओं के साथ अचानक एयरपोर्ट पर मिलना, मिल के मुस्कुरा देना, बात करना खास तरीके से हो रहा है। प्रियंका गांधी की रालोद मुखिया जयंत चौधरी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा यह जा रहा है कि जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को लखनऊ में अपना कार्यक्रम खत्म कर दिल्ली लौट रहे थे और प्रियंका गांधी गोरखपुर में अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के समापन के बाद लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। दोनों नेताओं की मुलाकात लखनऊ एयरपोर्ट पर हो गई। वीआईपी लाउंज में दोनों नेता काफी देर तक बैठ कर बातचीत करते रहे। हालांकि ऐसा पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी की किसी बड़े विपक्षी नेता के साथ मुलाकात हुई हो। इससे पहले भी अखिलेश यादव के साथ एक ही फ्लाइट में दिल्ली से लखनऊ लौटते समय उनकी एक फोटो खूब वायरल हुई थी। प्रियंका गांधी ने उस मुलाकात पर यह भी कहा था कि अखिलेश बिजनेस क्लास में सफर करते हैं। मैं नहीं, मेरी केवल मुलाकात हुई थी सामान्य सी बात हुई थी लेकिन जयंत चौधरी के साथ उनकी मुलाकात लगभग एक घंटे की बताई जा रही है। कहा यह जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की है। पश्चिम में कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद के पार्टी छोड़ने संबंधी मुद्ïदों पर भी शायद प्रियंका ने जयंत चौधरी से कोई राय ली हो।

आरएलडी-सपा मिलकर लड़ेंगे 2022 का चुनाव

इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार भी गर्म है। कुछ लोग इस बात को भी कह रहे हैं कि पश्चिमी यूपी में आरएलडी और कांग्रेस कहीं मिलकर कुछ चुनावी गणित तो नहीं बना रहे। हालांकि आरएलडी पहले से ही समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। सीट बंटवारे के फाइनलाइजेशन के बाद जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में जाने का ऐलान किया है। प्रियंका गांधी के साथ दो बड़े नेताओं की एयरपोर्ट पर यूं ही मुलाकात हो जाना कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में कई नए सवालों को जन्म दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button