राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच!

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि वह टीम इंडिया के अगले कोच होंगे, इस बीच खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेला जा रहा है, माना जा रहा है कि इसके बाद वह मुख्य कोच के पद से जुड़ेंगे। हालांकि इसके लिए बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा।
फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा और बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री कोच पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं। यानी वे नहीं चाहते कि उनका अनुबंध आगे बढ़े। इसके बाद बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से माना जा रहा था कि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच होंगे। अब उन्होंने इस पद के लिए आवेदन भी कर दिया है। अब तक राहुल द्रविड़ एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष पद पर हैं और बैंगलोर में नए और युवा खिलाडय़िों को तैयार करने के लिए जिम्मेदार हैं। इससे पहले जब टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका का दौरा किया था, उस समय भी उन्हें मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी, क्योंकि तब रवि शास्त्री मुख्य टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे, जिसके बाद टीम इंडिया को नया कप्तान भी मिल जाएगा. देखना होगा कि टीम का नया कप्तान कौन बनेगा, वहीं यह भी देखना होगा कि राहुल द्रविड़ को कोच पद मिलता है या नहीं. हालांकि, उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ अगले कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button