लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार

विधि विभाग को भेजा प्रस्ताव, विपक्ष भडक़ा

  • हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए सीएम योगी ने पहले ही कानून बनाने का किया था ऐलान
  • विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा यह संविधान की मूल भावना और साझी संस्कृति के है खिलाफ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मध्य प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद पर योगी सरकार सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। इसकी समीक्षा की जा रही है। वहीं इस कानून को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं और इसे संविधान की मूल भावना और साझी संस्कृति के खिलाफ बताया है।
बल्लभगढ़ में कथित लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या के बाद से कई राज्यों में इसे लेकर कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने इस संबंध में कानून बनाने का ऐलान कर दिया है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी-छिपे, नाम और धर्म छुपाकर जो लोग बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है।

हाईकोर्ट का फैसला

एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है।

लव जिहाद पर कानून बनाने वालों को ये पता होना चाहिए कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हर जिले में बेटियों के साथ गलत हो रहा है। इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कानून कब बनेगा। मिशन शक्ति व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारों का क्या हुआ।
अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

जनता के सभी असली मुद्दों को किनारे रखकर योगी सरकार नए-नए विभाजनकारी मुद्दे ही चर्चा में रखना चाहती है तो इस लव जिहाद कानून के तहत सबसे पहले भाजपा के उन मुस्लिम नेताओं को अपराधी मान कर कड़ी सजा दी जाए जिन्होंने हिन्दू बेटियों से निकाह किया है ।
वैभव माहेश्वरी, प्रवक्ता, आप

लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार जल्द ही कड़ा कानून बनाने जा रही है। ऐसे लोग अब नहीं बचेंगे।
बृजेश पाठक, विधि मंत्री, यूपी

योगी सरकार की लव जिहाद की परिभाषा क्या है? संविधान में सभी को बिना भेदभाव विवाह का अधिकार है। जो लव जिहाद की बात कर रहे हैं, वे समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
सुनील सिंह साजन, एमएलसी, सपा

हमारे देश में नेता और बाकी लोग दूसरे धर्मों में शादी करते हैं तो क्या वह लव जिहाद माना जाएगा। किसी धर्म के नाम पर लव जिहाद कानून लाना संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ होने के साथ देश की साझी संस्कृति पर भी एक बड़ा हमला है, जो निंदनीय है।
शाइस्ता अम्बर, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड

डराने लगा कोरोना, संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के पार

  • 24 घंटे में 584 मौतें, 45,882 नए मामले आए सामने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 90,04,366 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में यहां करोना के कारण 584 मरीजों की जान चली गई है। देश में इस महामारी के कारण अभी तक 1,32,162 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 4,43,794 मामले सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 84,28,410 हो गई है।

यूपी में धीरे-धीरे बढ़ रहे केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,586 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों नए केसों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली थी। फिलहाल प्रदेश में 22,757 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 94.18 प्रतिशत है।

दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग

नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के बाद अब दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी कोरोना वायरस संक्रमण की रैंडम टेस्टिंग की शुरुआत आज दोपहर से कर दी गई है। हरियाणा के डीजी (हेल्थ) ने फरीदाबाद दौरे के बाद यह फैसला लिया है।

फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल

  • लखनऊ में पेट्रोल 81.63 रुपये प्रति लीटर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय बाद आज फिर बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में 50 दिन बाद और डीजल की कीमतों में 41 दिन के बाद बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल के भाव में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 22 फीसद की बढ़ोत्तरी से 70.68 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल बढ़त के साथ 81.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। दूसरी ओर नोएडा में पेट्रोल 81.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 87.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 77.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 84.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 83.97 रुपये और डीजल 74.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button