वीडियो ट्वीट कर वरुण गांधी ने योगी सरकार को फिर घेरा

  •  कहा-प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसक घटना के बाद से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं और पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों के लिए सजा की मांग कर चुके हैं। वरुण गांधी ने आज एक और वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। वरुण गांधी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता। मासूम किसानों का जो खून बहा है, उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए। किसानों को के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं। इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो वरुण ने 5 अक्टूबर को भी शेयर कर ट्वीट किया था कि लखीमपुर में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। वहीं चार अक्टूबर को वरुण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे खत की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं।

Related Articles

Back to top button