सचिन ने की बुमराह की तारीफ, कहा- कीवियों को उनसे पार पाना आसान नहीं
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह के आगे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सचिन के मुताबिक, जब विराट कोहली फाइनल के दौरान बुमराह को गेंद थमाएंगे तो ऐसे में न्युजीलैंड के बल्लेबाज उन्हें कतराते हुए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि जब एक गेंदबाज अच्छी बॉलिंग करता हो तो नॉन स्ट्राइक पर रहना ज्यादा ठीक है।
सचिन के मुताबिक बुमराह विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, उनका एक्शन थो़ड़ा अजीब है। मैंने उनको नेट प्रैक्टिस के दौरान खेला है। आप जितना सोचते हैं, वे उससे कहीं ज्यादा तेज हैं, उनके इस एक्शन की वजह उन्हें खेलने काफी परेशानी होती है क्योंकि आपके पास रिएक्ट करने का टाइम बहुत कम होता है। तेंदुलकर ने आगे कहा, मैं किसी भी बल्लेबाज को बड़ा शॉट लगाने से पहले ये सलाह देना चाहूंगा कि पहले ये सुनिश्चत करें कि आपकी आंख गेंद पर है या नहीं, स्ट्रैंथ क्या है, उसके बाद ही कोई स्ट्रोक खेला जा सकता है। ऐसे में कीवी इसके लिए तैयार रहें, क्योंकि पहला सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप सर्वाइव करते हो और बुमराह के एक्शन को समझ जाते तो इसके बाद चीजें धीरे-धीरे आसान हो जाएंगी।