सिद्धू के तेवर दिख रहे आक्रामक, कही ये बात

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के मुखर बयानों को लेकर उठे विवाद के बीच पंजाब कांग्रेस में मलविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बावजूद ऐसा लगता है कि पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के बीच खींची गई तलवारें म्यान में नहीं जा रही हैं। वजह यह है कि सिद्धू ने एक बैठक में कहा था कि अगर मुझे फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो मैं ईंट-पत्थर मार दूंगा. सिद्धू के इस पलटवार पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया है कि वह शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान देने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने शुक्रवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी. इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली को हटाने का आदेश दिया था। इससे पहले माली ने कहा था कि कश्मीर एक अलग देश है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। माली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा है तो 370 और 35्र को हटाने की क्या जरूरत थी। यह अलग बात है कि माली ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे से राजनीति की। उन्होंने कहा कि अगर उनके जीवन को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीएम अमरिंदर सिंह जिम्मेदार होंगे।
इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो भी मीडिया और सोशल मीडिया में तैरने लगा। इसमें सिद्धू यह कहते नजर आए कि उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें फैसला लेने की आजादी नहीं दी गई तो वह ईंट से ईंट मारेंगे। सिद्धू के बयान से पता चलता है कि वह माली के इस्तीफे से सहमत नहीं हैं। शायद यह अपने सलाहकार से इस्तीफा देने के बढ़ते दबाव के बीच में है कि उन्होंने निर्णय की स्वतंत्रता के लिए चिल्लाया है। यह अलग बात है कि कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इसका पूरा संदर्भ नहीं पता है। हालांकि, उन्होंने निश्चित रूप से संकेत दिया है कि वह शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें पंजाब के घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button