हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए : ऋ चा
म ब्रांड फेयर एंड लवली ने अपने प्रोडक्ट से फेयर शब्द को हटाने का निर्णय लिया है और कंपनी के इस फैसले का कई बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वागत किया है। ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, नॉट फेयर बट लवली, साल 2015 में मैंने अपने टी-शर्ट में इसे प्रिंट कराया था। कल फेयर एंड लवली ब्रांड और मैं आखिरकार एक साथ इस विषय पर सहमत हुए हैं। कल उन्होंने अपने प्रोडक्ट के नाम से फेयर शब्द को हटा दिया।
उन्होंने आगे लिखा, मुझे लगता है कि भारत की तरह, बहुत से ऐसे देश हैं जहां अंग्रेजों ने राज किया। अक्सर ऐसे देशों में गुलामी एक मानसिक रूप भी धारण कर लेती है। हमें लगने लगता है की हमारा रंग, हमारी भाषा, हमारा खाना अच्छा नहीं है…और यही अंग्रेज हमें लगातार बताते भी थे…ये दुर्भाग्यवश है की हम अपनी ही चीजों को हीन समझकर उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं…बचपन से यह बताया जाता है कि गोरा रंग ही खूबसूरत है! पहले तो फिल्मों में भी गाने भी यू ही बनते थे जैसे कि…हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वालें हैं…क्या ऐसा गाना आज की डेट में बन सकता है? सब चीजों को बदलने में समय लगता है…हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए। कुछ दिनों पहले ऋ चा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन का मीम शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह साल 2020 उनके लिए मनहूस रहा।