यूपी में 48 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, 18 वरिष्ठ अफसर भी बदले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद से लगातार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। गुरुवार को जहां तीन आईएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, वहीं शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 48 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया।
डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में 30 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 18 वरिष्ठ एएसपी शामिल हैं। इनमें कई अफसर ऐसे हैं, जो कमिश्नरेट व्यवस्था में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे और अब उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
तबादलों की इस श्रृंखला में जिलों में तैनात एएसपी रैंक के अधिकारियों को भी दूसरे जिलों में भेजा गया है। वहीं, एएसपी राहुल श्रीवास्तव को एक बार फिर डीजीपी का पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष फरवरी में एक गंभीर मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। वह उस समय एटीएस में तैनात थे। हाल ही में बहाली के बाद वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे। पूर्व पीआरओ आरके गौतम का पिछले महीने गौतमबुद्धनगर ट्रांसफर होने के बाद यह पद रिक्त था, जिसे अब राहुल श्रीवास्तव ने पुनः संभाल लिया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
मुकेश चंद्र उत्तम – एएसपी ट्रैफिक, अलीगढ़ से श्रावस्ती
प्रवीण कुमार यादव (प्रथम) – श्रावस्ती से एएसपी ट्रैफिक, अलीगढ़
चक्रपाणि त्रिपाठी – चित्रकूट से एएसपी नगर, अयोध्या
विजय शंकर मिश्रा – फतेहपुर से पीएसी मुख्यालय
हरेन्द्र कुमार – अमेठी से एएसपी (नगर-पश्चिमी), अंबेडकरनगर
शैलेन्द्र कुमार सिंह – एएसपी ग्रामीण, जौनपुर से अमेठी
आतिश कुमार सिंह – महाराजगंज से एएसपी ग्रामीण, जौनपुर
सिद्धार्थ – सिद्धार्थनगर से महाराजगंज
प्रशांत कुमार प्रसाद – एएसपी अपराध, मुजफ्फरनगर से सिद्धार्थनगर
विशाल पांडेय – अंबेडकरनगर से एएसपी अपराध, मुजफ्फरनगर
इसके अलावा, कई अधिकारियों को कमिश्नरेट में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:
अमिता सिंह – कानपुर से आगरा कमिश्नरेट
कपिल देव सिंह – पीएसी मुख्यालय से कानपुर कमिश्नरेट
मनोज कुमार पांडेय – कानपुर से वाराणसी कमिश्नरेट
राजेश कुमार पांडेय (प्रथम) – वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट
नम्रिता श्रीवास्तव – बलरामपुर से वाराणसी कमिश्नरेट
मनीषा सिंह – लखनऊ से गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
ममता रानी चौधरी – वाराणसी से लखनऊ कमिश्नरेट
कुछ अन्य उल्लेखनीय तबादले:
डा. अरविंद कुमार – मथुरा से झांसी ग्रामीण
डा. प्रवीण रंजन सिंह – सीतापुर से गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
राहुल श्रीवास्तव – डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध से पीआरओ डीजीपी मुख्यालय