गोरखपुर में बड़ा हादसा, एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 7 घायल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार (30 March) को बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में राम-जानकी मार्ग पर गायघाट गांव के सामने यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ से मधुबन जा रही एंबुलेंस की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को बड़हलगंज स्थित दुर्गावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 22 वर्षीय स्वाति की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक मऊ जिले के मधुबन के रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ लखनऊ से अपने 75 वर्षीय पिता जगलाल प्रसाद का शव लेकर घर लौट रहे थे। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में लाल बहादुर (40) और तारा देवी (55) की मौत हो गई।

 

https://www.youtube.com/watch?v=u6EBKRbfSek

Related Articles

Back to top button