हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई लोग

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार (30 March) को दर्दनाक हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मणिकरण गुरुद्वारे के पास पार्क किए गए वाहनों पर एक बड़ा पेड़ अचानक पहाड़ी से गिर गया। जिसकी वजह से नीचे दबकर 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है, घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है।
कुल्लू एडीएम अश्वनी कुमार ने पुष्टि की कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक रेहड़ी संचालक, एक सूमो यात्री और तीन पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जारी है।ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं, प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यहां गुरुद्वारा के पास ही लैंडस्लाइड हुआ और एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा जिससे कुछ वाहन उसकी चपेट में आ गए।
- यहां 6 लोगों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोगों को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
- इनमें से 2 की हालत नाजुक है, सभी का इलाज किया जा रहा है।