भाजपा में 2 राजनीतिक दलों का हुआ विलय, 5 संगठनों ने किया समर्थन का ऐलान

2 political parties merged in BJP, 5 organizations announced support

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपना कुनबे का विस्तार किया है। भाजपा में प्रदेश के दिवंगत मुख्‍यमंत्री कल्याण सिंह की राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी की यूपी इकाई के साथ राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का विलय हो गया है। इसके अलावा भाजपा को पांच अन्‍य दलों और संगठनों ने यूपी चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. एनपी सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी को विलय पत्र सौंपा। वहीं, राष्ट्रीय समतावादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव गोपाल निषाद ने विलय पत्र सौंपकर भाजपा के साथ काम करने का संकल्‍प लिया।

इसके अलावा मानवतावादी समाज पार्टी, किसान शक्ति जनतंत्रिक पार्टी, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ और हिंदू युवा वाहिनी भारत की यूपी इकाई समेत अन्‍य कई संगठनों और दलों ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है।

बता दें कि राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का पूर्वांचल में खास दबदबा है। यह पूर्वांचल के 25 जिलों में प्रभावशाली है। जिसके चलते भाजपा ने उसे अपने साथ लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button