चंद्रशेखर ने जारी किया घोषणा पत्र- फ्री स्वास्थ्य, मुफ्त शिक्षा, पेंशन, देने का किया वादा
Chandrashekhar released the manifesto - promised to give free health, free education, pension
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है। इनमें से फ्री स्वास्थ्य, मुफ्त शिक्षा, पेंशन योजना, किसानों की कर्जमाफी, खाद बीज मुफ्त में देने का वादा किया गया। और भी बहुत वादे जनता को लुभाने के लिए किये गए हैं, घोषणा पत्र में मुस्लिमों के लिए सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का वादा भी किया गया है। इसके साथ ही पशु व्यापार रोक हटाने की बात भी कही गई है।
माँ-बहन-बेटियों का सम्मान पत्र, युवाओं के रोजगार का अधिकार पत्र, बेटा-भाई-ताऊ-पिताजी के सशक्तिकरण का पत्र, किसानों और मजदूरों के लिए उन्नति का पत्र और दलित-पिछड़े-आदिवासी-अल्पसंख्यकों का अगली सत्ता और सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज़ाद समाज पार्टी का संकल्प पत्र। pic.twitter.com/2gj2lpjR4y
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 21, 2022
चंद्रशेखर ने अपनी राजनीतिक आजाद समाज पार्टी का घोषणा पत्र ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मां-बहन-बेटियों का सम्मान पत्र, युवाओं के रोजगार का अधिकार पत्र, बेटा-भाई-ताऊ-पिताजी के सशक्तिकरण का पत्र, किसानों और मजदूरों के लिए उन्नति का पत्र और दलित-पिछड़े-आदिवासी-अल्पसंख्यकों का अगली सत्ता और सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आजाद समाज पार्टी का संकल्प पत्र। आपको बता दें कि चंद्रशेखर योगी के गढ़ गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।