छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं अभियान में एक डीआरजी जवान भी शहीद होने की खबर सामने आई है। ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। लेकिन दुःखद खबर ये है कि इस ऑपरेशन में एक जवान ने भी जान गंवा दी है।

इलाके में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी

दरअसल, यहां नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है जिसमें एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार (20 March) को बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।नारायणपुर पुलिस ने एक बयान में ये बताया है कि नक्सलियों ने आज अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट किया। ब्लास्ट की वजह से एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल और मिट्टी घुस गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऑपरेशन एरिया से बाहर निकाला गया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • IED ब्लास्ट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, ऑपरेशन एरिया में सर्चिंग जारी है।
  • फिलहाल सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=539_-qC3X2o

Related Articles

Back to top button