प्राइमरी स्कूल के 25 छात्रों ने खुद को किया घायल, हैरान कर देगी वजह

गुजरात के अमरेली जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के लगभग 25 छात्रों ने अपने हाथों पर ब्लेड से वार कर खुद को घायल कर लिया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के अमरेली से बड़ी घटना सामने आई है…. मामला सरकारी स्कूल का है…. जहां के बच्चों ने ऐसा काम किया….. जिससे स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए…. बता दें कि प्राइमरी स्कूल के 25 बच्चों ने एक साथ खुद को घायल कर लिया है…… बता दें कि एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 से 7 तक के करीब 25 छात्रों ने एक ‘डेयर गेम’ के तहत पेंसिल शार्पनर के ब्लेड से कथित…… तौर पर खुद को घायल कर लिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी…… पुलिस उपाधीक्षक जयवीर गढवी के अनुसार अमरेली जिले के बागसरा में मोटा मुंजियासर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने एक दूसरे को चुनौती दी कि या तो वे खुद को चोट पहुंचाएं या ऐसा न करने पर 10 रुपये का भुगतान करें…… और उन्होंने कहा कि करीब 20-25 छात्रों ने अपने हाथों पर ब्लेड से वार किया……

बता दें कि जयवीर गढवी ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब एक चिंतित अभिभावक ने स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी…… तत्काल अभिभावक-शिक्षकों की बैठक बुलाई गई…… लेकिन बाद में अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क करके मामले की गहन जांच की मांग की…… गढ़वी ने कहा कि घटना की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी….. उन्होंने कहा कि कोई आपराधिक इरादा नहीं पाया गया…… लेकिन अगर कोई आपराधिक कृत्य सामने आता है….. तो पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी……

आपको बता दें कि पुलिस के एक दल ने स्कूल का दौरा किया….. और अभिभावकों के बयान दर्ज किए…… स्कूल में लगभग 300 छात्र हैं…… इसलिए अधिकारी अब छात्रों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सुनिश्चित करने के उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं….. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियानी ने कहा कि छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी…..

वहीं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियानी ने कहा कि हम घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को समझने के लिए शिक्षकों….. और अभिभावकों के साथ चर्चा करेंगे….. छात्रों को (खुद को चोट पहुंचाने के लिए) प्रेरित करने वाले स्रोत या कारक को समझना महत्वपूर्ण है….. हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि वे ऐसा करने के लिए कैसे प्रेरित हुए…… वहीं अब देखना होगा कि भविष्य में ऐसी बड़ी घटनाएं न हो उसके लिए स्कूल प्रशासन क्या कदम उठाता है…. यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…..

Related Articles

Back to top button