लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़, लूट कांड-फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार की देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने लूट करने वाले आरोप?ियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाशों को भी धर दबोचा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं, तो वहीं दो बदमाश लूट के आरोपी हैं.
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम ने पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंका था. लखनऊ के कृष्णानगर की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान इनके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, लखनऊ के गोमती नगर की पुलिस ने लूट की वारदात में आरोपी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस इस समय अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ सख्ती से निपट रही है. हाल ही में लखनऊ के बैंक रॉबरी के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट और गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी. ये लखनऊ बैंक लूट केस में आरोपी थे और फरार चल रहे थे.
दरअसल, लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट के एक आरोपी को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और चिनहट थाने की पुलिस ने घेर लिया था. बदमाश ने गोली चलाई थी, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में बदमाश मारा गया था.

Related Articles

Back to top button