बेलापरसुआ में 40 लड़कों को मिला निशुल्क कम्पयूटर प्रशिक्षण शिविर का लाभ

लखनऊ। आदि ज्योति सेवा समिति द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर बसे गावों के लड़कों के लिए एक माह का नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन समारोह राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज बेलापरसुआ में किया गया। इस समारोह में यूके सिंह (परियोजना अधिकारी), रविंद्र कुमार उप-कमांडेंट तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जगदीश प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज, बेलापरसुआ, निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया, निरीक्षक- सर्वेश कुमार, प्रभारी बेलापरसुआ, विजय कुमार कम्प्यूटर प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे।

बता दें कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पर बसे गावों के लड़कों के लिए एक माह का नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ 28 दिसंबर यानी पिछले साल को राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज बेलापरसुआ में किया गया था, जिसमें सीमा पर बसे गांव से कुल 40 लड़कों ने प्रतिभाग किया है। समारोह में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त लड़कों को मुख्य अतिथि यू के सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कम्प्यूटर प्रशिक्षण भविष्य में काफी लाभकारी सिद्ध होगा। संस्था की अध्यक्ष ज्योति ने बताया कि आदिज्योति सेवा समिति के प्रोजेक्ट मैनेजर आमिर खान एवं अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button