‘लखीमपुर खीरी का कांड आजाद भारत में ‘जलियांवाला बाग’ कांड की तरह’ : अखिलेश
'Lakhimpur Kheri incident like 'Jallianwala Bagh' incident in independent India': Akhilesh
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। वहीं अन्य चरणों के लिए प्रचार जोरों पर हैं। इसी के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी का कांड आजाद भारत में ‘जलियांवाला बाग’ कांड की तरह हुआ, जिसमें किसानों को कुचल दिया गया।
वहीं अखिलेश यादव ने दावा किया कि चौथे चरण के समापन तक जनता सपा और उसके गठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। प्रदेश के एक भी किसान को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।
People will give full majority to Samajwadi Party & its alliance by the conclusion of fourth phase. They (BJP) promised to double the income of farmers in UP. Not even a single farmer in the state has benefited from their schemes: SP chief Akhilesh Yadav in Lakhimpur Kheri, UP pic.twitter.com/V5b6TNu18c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2022
बता दें कि यूपी में रविवार को तीसरे चरण में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। जिसमें मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां से बीजेपी के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने हैं।