रेलवे भर्ती घोटाले में हर उम्मीदवार से ली 5 लाख रिश्वत! CBI ने इन अफसरों पर कसा शिकंजा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: रेलवे भर्ती मामले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान रेलवे में विभागीय परीक्षा पास कराने के लिए रिश्वत ली गई है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे भर्ती घोटाले में CBI ने कई अफसरों पर केस दर्ज कर लिया है। CBI ने यह मामला वडोदरा, मुंबई और अन्य जगहों के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रेलवे में विभागीय परीक्षा पास कराने के लिए रिश्वत लेने का मामले में अंकुश वासन (IRPS, वेस्टर्न रेलवे, वडोदरा), संजय कुमार तिवारी (डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर, चर्चगेट, वेस्टर्न रेलवे, मुंबई) नीरज सिन्हा (डिप्टी सुपरिटेंडेंट) और मुकेश मीणा समेत कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे में आरोप है कि अंकुश वासन ने संजय कुमार तिवारी को कम से कम दस ऐसे उम्मीदवारों की सूची बनाने का निर्देश दिया जो पश्चिम रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली आगामी सीमित विभाग परीक्षा में चयन के लिए रिश्वत देने को तैयार होंगे। वहीं वे इस बात पर सहमत हुए कि जुटाई गई रिश्वत सीधे मुकेश मीना की ओर से व्यक्तिगत रूप से एसके तिवारी को सौंपी जाएगी। इसमें किसी को भी मध्यस्थता में शामिल नहीं होना है। इसके बाद अंकुश वासन और एसके तिवारी के बीच इसको लेकर चर्चा हुई।

इसके साथ ही अंकुश ने संजय से ये भी कहा था कि वह मुकेश मीना से कॉन्टैक्ट में रहकर यह पता लगाए कि अभी ऐसे कितने उम्मीदवार तैयार हैं ताकि उनसे पैसे लिए जा सकें। इसके बाद संजय कुमार तिवारी ने मुकेश मीना से इच्छुक उम्मीदवारों को लेकर जानकारी जुटाई। मुकेश मीना ने बताया कि वह पहले ही ऐसे 5 उम्मीदवारों से पैसे ले चुका है।

 

Related Articles

Back to top button