लखनऊ के होटल में 5 लोगों की हत्या, शख्स ने मां और बहनों को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज नेटवर्क: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत (Hotel Sharanjit) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।

मृतकों का विवरण:
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (माता)

Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm

 

https://www.youtube.com/watch?v=UjJhKvr5-6g

Related Articles

Back to top button