जारी रहेगी शराबबंदी, फैसले पर पुनर्विचार का सवाल नहीं: नीतीश

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में अवैध शराब से हुई मौतों और शराबबंदी पर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में शराबंदी लागू रहेगी। इस फैसले पर पुनर्विचार को कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर से जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को बताना होगा कि शराब पीओगे तो मरोगे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए क्योंकि मैंने राज्य में शराबबंदी का आदेश दिया था और मैं इसे लेकर अब भी गंभीर हूं। जो इसका विरोध करते हैं उन्हें बुरा लगता है। यह अलग बात है, उनकी अपनी राय हो सकती है। लेकिन हमने राज्य की महिलाओं व पुरुषों की सुनी, मैं शराब के खिलाफ खड़ा हूं। शराबबंदी से अपराध में कमी आई। हादसे कम हुए। नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा। मंगलवार को वह इसे लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। राज्य में अपराध बढऩे को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े नहीं बढ़े हैं। यदि कोई घटना होती है तो कार्रवाई की जाती है। प्रशासन व पुलिस सक्रिय है। जहां भी कुछ घटना होती है तुरंत एक्शन लिया जाता है।

Related Articles

Back to top button