सत्ता में आते ही किसानों को देंगे सात गारंटी : भगवंत मान

उत्तराखंड में आप सांसद ने किसान संकल्प पत्र का किया विमोचन

देहरादून। उत्तराखंड में किसान संकल्प यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में उन्होंने आप कार्यालय में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया और बताया सत्ता में आते ही आप किसानों को सात गारंटी देगी। जिसका जिक्र इस संकल्प पत्र में दिया गया है। इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि देश के साथ-साथ उत्तराखंड के किसान भाई बिल्कुल न घबराएं, क्योंकि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने तीनों काले कृषि कानूनों को किसानों की मौत का वारंट बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को उत्तराखंड में लागू ही नहीं होने देगी। भगवंत मान ने कहा कि किसानों की गेहूं और धान की फसल पच्चीस सौ तथा गन्ने की फसल 400 रुपए प्रति कुंतल की दर से खरीदी जाएगी। आप सांसद मान ने यह भी घोषणा की कि हमारी सरकार आने पर उत्तराखंड की बंद पड़ी शुगर मिलों को 90 दिन के भीतर दोबारा शुरू किया जाएगा और प्रदेश में पांच आधुनिक शुगर मिले और लगाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button