CM पद से इस्तीफा देने वाले हैं केजरीवाल ! जानिए क्या है AAP की रणनीति  

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को CM पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है...

4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को CM पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले के आरोप में जेल से बाहर निकलने के दो दिन बाद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है। दिल्ली के सीएम ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कहा कि मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। बता दें कि वहीं कुछ दिन में विधायक दल की बैठक होनी है, जिसके बाद CM पद के लिए नए नाम का ऐलान होगा।

वहीं उनके इस फैसले पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल ने अग्निपरीक्षा देने का फैसला किया है। वह जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि आप देखिएगा दिल्ली की आम जनता केजरीवाल की ईमानदारी पर मुहर लगाएगी। और उन्होंने कहा- काम के नाम पर वोट मांगा था। जनता ने उन्हें चुना था। उस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगर आप मेरे काम से खुश हैं तो मुझे वोट दीजिए। ऐसे में वो फिर एक बार जनता के सामने जाएंगे।

दिल्ली चुनाव को लेकर सीएम की बड़ी अपील

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल दो दिनों के बाद अपना इस्तीफ़ा देंगे। उन्होंने कहा है कि जब तक जनता उनको इस पद पर बैठने के लिए नहीं कहेगी, तब तक वो फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली गली में जाऊंगा, घर घर जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव अगले साल की फरवरी में न कराकर साल 2024 के नवंबर तक कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता जब वोट देकर जिताएगी, तभी वह दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

 सीएम केजरीवाल ने क्यों मांगा दो दिन का समय?- BJP

वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि CM केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दो दिन का समय इसलिए मांगा, क्योंकि उन्हें विधायकों को मनाना था कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सीएम की कुर्सी दें।

जानिए केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोली बीजेपी?

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के ‘मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं’ वाली टिप्पणी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “यह अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है। वह समझ गए हैं कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि कैसी है एक ईमानदार नेता की नहीं बल्कि एक भ्रष्ट नेता की, आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जानी जाती है, अपने पीआर स्टंट के तहत वह अपनी छवि को बहाल करना चाहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button