अखिलेश यादव ने UP STF के एनकाउंटर्स पर उठाए सवाल, STF को कहा- ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’
समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को लेकर मंगलवार (17 सितम्बर) को बड़ा बयान दिया है...
4PM न्यूज नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को लेकर मंगलवार (17 सितम्बर) को बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने STF को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ के एनकाउंटर्स पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान सपा मुखिया ने यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF को नया नाम दिया है। अखिलेश के इस बयान से यूपी की राजनीति में सियासी पारा हाई है।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव करती है। सुल्तानपुर मामले में मुख्य आरोपी पर ज्यादा मुकदमे है, वह सरेंडर करता है और मंगेश यादव को पुलिस 2 सितम्बर को घर से उठाती है और 5 सितम्बर 2024 को मार दिया जाता है। बता दिया एनकाउण्टर हुआ। सरकार बताए की जो कांड का मुख्य कर्ताधर्ता है, उसका क्या किया? सरकार ने सरेंडर करा दिया। उत्तर प्रदेश में जितने फेंक एनकाउण्टर हुए है, उसमें सबसे ज्यादा पिछड़ा दलित वर्ग (PDA) परिवार के हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अखिलेश ने कहा कि BJP सरकार ने संविधान और आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया है।
- लेटरल एंट्री के जरिए इसी सरकार ने पहले तमाम भर्तियां की, उसमें आरक्षण का पालन नहीं किया।
- कई विभागों में लेटरल एंट्री से भर्ती हुई लेकिन आरक्षण का पालन नहीं हुआ।
- समाजवादी पार्टी ने पहले भी कहा था BJP आरक्षण का नुकसान करती है।
- वाइस चांसलर ने जिन लोगों की नियुक्ति की क्या उसमें पीडीए परिवार के लोग हैं।