‘हाथ का चुनाव निशान थप्पड़ का काम करेगा’, हरियाणा चुनाव के दौरान विनेश फोगाट का बड़ा बयान
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बुधवार (18 सितम्बर) को बड़ा बयान दे दिया है...
4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बुधवार (18 सितम्बर) को बड़ा बयान दे दिया है। विनेश फोगाट ने कहा कि ‘हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर’। आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न की तुलना थप्पड़ से की है। उन्होंने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है? हाथ का चुनाव निशान है ताई, कभी गलत जगह बटन दबा आओ।
हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा: विनेश फोगाट
सूत्रों के मुताबिक दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि ”हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर। 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है।” ऐसे में कुश्ती खिलाड़ी से राजनेता बनीं विनेश फोगाट इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार में जुटी हुईं हैं। इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को निशाने पर लिया है।
विनेश फोगाट ने कहा कि आपको सिस्टम में जाना होगा। बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं। हमें भी इसलिए ताकतवर होना चाहिए। अगर हमारे पास सत्ता नहीं है, तो दो साल का संघर्ष पानी में बह जाएगा। विनेश फोगाट 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गयीं थीं। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को जुलाना से उम्मीदवार बनाया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात भी की थी।
सबसे बड़ी बात है कि विनेश फोगाट का मुकाबला जुलाना में भाजप के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, जेजेपी के अमरजीत ढांडा, आईएनएलडी के सुरेंद्र लाठर और आप के कविता दलाल से है। बता दें कि विनेश फोगाट लगातार जुलाना में कैंपेन चला रही हैं।