हरियाणा चुनाव 2024: जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी, BJP के योगेश बैरागी को दी पटखनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना में मंगलवार (08 अक्टूबर) को जुलाना में कांग्रेस की पहलवान विनेश फोगाट जीत दर्ज कर ली है...

4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना में मंगलवार (08 अक्टूबर) को जुलाना में कांग्रेस की पहलवान विनेश फोगाट जीत दर्ज कर ली है। आखिरकार कांग्रेस की पहलवान विनेश फोगाट ने जीत का परचम लहरा दिया है। विनेश फोगाट ने 5761 वोटों से चुनाव जीत लिया है। विनेश ने यहां बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है। फोगाट की बढ़त को देखकर कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है।

चुनाव आयोग के मुताबिक 6 चरणों तक विनेश फोगाट पीछे थीं, जबकि सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई और आखिर में जीत हासिल की। वहीं तीसरे स्‍थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर रहे।आपको बता दें कि विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले, वहीं योगेश बैरागी को 59065 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा सुरेंद्र लाठर 10158 वोट मिले। इस तरह विनेश फोगाट ने 6015 वोटों से जीत हासिल की।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने भारत लौटने के बाद 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन था। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना विधानसभ सीट से विनेश को अपना उम्मदीवार बनाया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button