पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर CM योगी पुलिसकर्मियों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान !
CM योगी वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज (21 अक्टूबर, सोमवार) को रिजर्व पुलिस लाइन्स में परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और परेड की सलामी ली। इसके अलावा CM योगी वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की भी घोषणा की जा सकती है।
CM योगी शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में लिखा है कि ”देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर उन सभी वीर पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
महत्वपूर्ण बिंदु