2 बजे तक की बड़ी खबरें

पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है…. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को दुखद करार देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है… तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा… और पूर्व सीएम मायावती ने हिरासत में मौत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है….

2… राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत हो गई थी…. इस पर सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख जताया…. और उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है…. सरकार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है…. पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी…

3… उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी का साथ देने के लिए चुनावी रण से दूरी बनाने का फैसला किया है…. ये पहली बार नहीं है…. वहीं जब किसी दल ने सहयोगी पार्टी के लिए चुनाव से दूरी बनाई हो…. साल 1993 में देश के नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए थे…. तब सपा ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का साथ दिया था…

4… यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए संघ ने कमर कस ली है…. चुनाव वाले क्षेत्रों में संपर्क अभियान के लिए संघ ने टोलियां बनाकर प्रचार करने का फैसला किया है…

5… यूपी के उपचुनावों में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का गठबंधन नहीं हो सका…. कांग्रेस पांच सीटें लड़ना चाहती थी… वहीं बात न बनने पर आखिरकार कांग्रेस ने इस चुनावों से दूरी बनाने का फैसला लिया…

6… प्रदेश की राजधानी में पुलिस अभिरक्षा में मौत के दूसरे मामले में भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की गई है….. अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में मानवाधिकार आयोग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है… बता दें कि मोहित पांडेय और उसके भाई शोभाराम को चिनहट थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हिरासत में लिया था….

7… बरेली में नैनीताल रोड पर रेलवे व अन्य विभागों की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर रविवार को बुलडोजर गरजा…. तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा…

8… बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती से लगती नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड को कुछ जगहों पर समतल कर सड़क बना दी गई है…. इससे बस एक छलांग में आसानी से सीमा पार हो जाती है…. भारी वाहन भी इन चोर रास्तों से नेपाल पहुंच रहे हैं…. और इससे तस्कर भी आसानी से सीमा पार कर लेते हैं…

9… कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को जेल में बंद संभल जिलाध्यक्ष से मिलने की अनुमति पहले मिलने के बाद अचानक रद्द कर दी गई…. कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में यह कदम उठाया गया… वहीं अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता डीएम से मुलाकात करेंगे…

10… मदरसों के बाद अब सहारनपुर मंडल के चार सौ से भी ज्यादा मकतब यूपी एटीएस के रडार पर आ गए हैं… लखनऊ मुख्यालय से देवबंद एटीएस को तीन जिलों की सूची भेजी गई है…. जिसके बाद एटीएस आठ बिंदुओं पर जांच करेगी….

 

 

Related Articles

Back to top button