1 बजे तक की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक अतुल शाह ने बगावत कर दी है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक अतुल शाह ने बगावत कर दी है…. मुंबा देवी से शाइना एनसी को शिवसेना से टिकट मिलने के बाद अब अतुल शाह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे….. अतुल शाह आज मंगलवार को नामांकन करेंगे…. और उन्होंने नाराजगी जताते हुए पार्टी पर उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं….

2… बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान… और बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दिकी को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है…. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है….

3… महाराष्ट्र में पालघर से शिवसेना द्वारा टिकट ना दिए जाने से नाराज विधायक श्रीनिवास वनगा लापता हो गए हैं…. बता दें कि सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीनिवास वनगा ने कहा था कि ऐसा लग रहा सुसाइड कर लूं…. श्रीनिवास के दोनों फोन बंद हैं….

4… महाराष्ट्र में अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को फिर से धमकी मिली है…. जानकारी के मुताबिक यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया है…. जानकारी के अनुसार धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को आया था…

5… महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दिवाली पर दो समुदायों के बीच तनातनी के मामले सामने आए हैं…. दरअसल, नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 क्षेत्र के पंचानंद सोसाइटी के बाहर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया…. आरोप है कि इमारत के सार्वजनिक क्षेत्रों और सड़कों पर दिवाली त्योहार के लिए रोशनी करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई….

6… महाराष्ट्र के चुनावी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आई है….. संभाजीनगर मध्य से उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार ने नाम वापस लिया ले लिया है…. इतना ही नहीं, नाम वापस लेने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे को समर्थन देने का फैसला किया है…. ये चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका है….

7… महाराष्ट्र के संभाजीनगर सेंट्रल से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार किशनचंद तनवानी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी की तलाश पूरी कर ली है…. उद्धव ठाकरे ने किशनचंद तनवानी की जगह शिवसेना के मेयर बालासाहेब थोराट को टिकट दिया है….

8… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सोमवार को सातवीं सूची जारी कर दी…. इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं….

9… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है…. सोमवार को शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन के बीच सीएम शिंदे ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया…. और इसी के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दर्ज कराया….

10… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…. नेता से लेकर आम जनता का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है…. कई सीटों पर विधानसभा चुनाव की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है…. वर्ली सीट से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनावी ताल ठोक रहे हैं… वह पिछली बार भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे….

 

 

Related Articles

Back to top button