दिनभर की बड़ी खबरें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं.... वह केरल की वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव से अपनी शुरुआत करने वाली हैं....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं…. वह केरल की वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव से अपनी शुरुआत करने वाली हैं…. हाल ही में उन्होंने इस सीट से नामांकन दाखिल किया…. वहीं अब वह खुद वायनाड पहुंचीं और वहां की जनता को संबोधित किया…. और उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि मेरे भाई की इमेज को खराब करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया…. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मेरे भाई की इमेज को खराब करने के लिए उनके खिलाफ अभियान में बहुत सारा पैसा…. और बहुत सारे रिसोर्स लगाए गए…. एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था… और उस समय आप सब ही थे, जो उनसे प्यार करते थे… उन्हें वोट दिया और उनका साथ दिया….
2… भारतीय जनता पार्टी के पॉलिटिकल प्रेशर के बावजूद अजित पवार ने मुंबई के कद्दावर नेता नवाब मलिक को मानखुर्द विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है….. नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक को मानखुर्द सीट के लिए एनसीपी का ए और बी फॉर्म सौंपा गया है…. यह ए और बी फॉर्म अजित गुट की तरफ से ही नवाब मलिक को मिला है…. मतलब नवाब अब इस सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार होंगे…. इसे बड़ा सियासी खेल कहा जा रहा है…. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैंने निर्दलीय और एनसीपी के पर्चे पर नाम दाखिल किया है…. एनसीपी का पर्चा वापस होता है तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा….
3… कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है…. उसने अनुसूचित जातियों के लिए आंतरिक आरक्षण लागू करने पर सलाह देने के लिए एक सदस्यीय आयोग स्थापित करने का फैसला किया है…. कैबिनेट के फैसले के तहत एक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया जाएगा…. जो अपना अगला निर्णय लेने से पहले आंकड़ों की समीक्षा करेगा…. आयोग को तीन महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया गया है…. आयोग के गठन का फैसला अनुसूचित जातियों को आंतरिक आरक्षण देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पृष्ठभूमि में लिया गया है…. बता दें कि कर्नाटक के कानून मंत्री एच के पाटिल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में आयोग का गठन किया जाएगा…. और डेटा प्राप्त होने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा….
4… दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है…. उसने कहा है कि वह 8 नवंबर से दिल्ली न्याय यात्रा निकालने जा रही है…. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकाली…. हमने सोचा कि अगर हम इसी तरह की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकालेंगे तो हम निश्चित रूप से जनता से बातचीत कर पाएंगे…. और उनके मुद्दों को जान पाएंगे…. यह यात्रा 8 नवंबर से शुरू होगी… और 4 दिसंबर को समाप्त होगी…. और उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा चल रही थी कि दिल्ली में हम संगठन को कैसे मजबूत करें…. दिल्ली की 10 सालों से पीड़ित जनता तक कैसे पहुंचे…. उनके सुझाव लिए गए…
5… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है…. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महायुति में पालघर की सीट पर राजेंद्र गावित की उम्मीदवारी की घोषित किया है…. जिससे पालघर विधानसभा क्षेत्र के शिंदे गुट के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा खासे नाराज हैं…. श्रीनिवास वनगा से पिछले कई घंटों से संपर्क नहीं हो पा रहा है….. उनकी पत्नी ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे…. श्रीनिवास वनगा सोमवार शाम से लापता हैं…. दरअसल, श्रीनिवास उन विधायकों में से है जो शिंदे के बागी होने के समय उनका साथ दिए थे…. लेकिन उसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया….. जिसके बाद उनका रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ…. वो पार्टी से नाराज थे…. लेकिन कई घंटे हो गए बिना बताए घर से निकले…. श्रीनिवास अभी तक घर नहीं लौटे हैं…. जिसके चलते उनके परिवार ने चिंता जाहिर की है….
6… उत्तर प्रदेश के लगभग 4 हजार से अधिक मदरसे योगी सरकार की रडार पर हैं…. वहीं अब इन मदरसों की फंडिंग की जांच एटीएस करेगी…. इसके लिए एटीएस ने अल्पसंख्यक विभाग से इन मदरसों की लिस्ट मांगी है…. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी… और उन्होंने कहा कि मदरसे धार्मिक शिक्षा देने के लिए खुले हैं…. जब बातें उजागर होती हैं… तो उसकी कई तरह से जांच होती है…. वही काम एटीएस कर रही है…. इससे लोग परेशान हैं…. और जो गलत होगा उसी के खिलाफ कार्रवाई होगी….
7… केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने केरल में प्रियंका गांधी पर हमला बोला…. चिराग ने कांग्रेस के वायनाड उम्मीदवार को उनके इस आरोप पर आड़े हाथों लिया कि ‘पीएम मोदी के शासन में अमीर…. और अधिक अमीर हो गए हैं…. चिराग पासवान ने कहा कि आप सिर्फ पिछले 10 साल की बात कर रहे हैं…. कई दशकों से वे सत्ता में थे….. जब वे 2014 से पहले भी इतने लंबे समय तक सत्ता में थे.. तो देश के हालात क्यों नहीं बदले…. 2004 से 2014 तक और उससे पहले भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश पर शासन किया…. क्या पिछले 10 सालों में ही अमीर और अमीर हो गये और गरीब और गरीब हो गये… अंततः यह सब मुक्ति के बारे में है… और यदि आप देश के लोगों के लिए काम कर रहे हैं… तो वे आपको चुनेंगे….
8… पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान एक दुर्घटना में 2 श्रमिकों की मौत जबकि छह अन्य घायल हो गए…. भाजपा विधायक नितिन नबीन ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना जिले को निर्देश दिया है…. पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे की मजिस्ट्रेट और मेट्रो प्रशासन जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे…. “हमें दो लोगों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी मिली है… उनका इलाज चल रहा है… हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को निर्देश दिया है… कि हम जांच करें और एक रिपोर्ट पेश करें… इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी…