07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से जातीय जनगणना की बात दोहराई। उन्होंने कहा- इससे हमारा समाज और मजबूत होगा। बिहार ने एक रास्ता दिखाया है देश को उसे देखना चाहिए। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जातिगत जनगणना कराएगी और उसका डेटा भी सार्वजनिक करेगी। वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार की तारीफ पर अखिलेश ने कहा- हम उनकी तब और ज्यादा तारीफ करेंगे जब वो उनका साथ छोड़कर आ जाए।

2 प्रतापगढ़ में आज सुबह मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्री सुरक्षा और रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

3 रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा। इस बार मंदिर में विशिष्ट दीप तो जलेंगे ही साथ ही यहां बनने वाली रंगोली में रंगों का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंदिर के सभी पांच मंडपों के संपूर्ण क्षेत्र में विशिष्ट प्रकार के पुष्पों की रंगोली सजाई जाएगी। इसमें रामलला के सामने स्वस्तिक सजाया जाएगा।

4 रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर रामनगरी पर सुरक्षा घेरा अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान लगभग 5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें लखनऊ, कानपुर, बनारस, गोरखपुर जोन से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार रखते हुए ड्यूटी संभालने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है।

5 उत्तर प्रदेश के लगभग 4 हजार से अधिक मदरसे योगी सरकार की रडार पर हैं। अब इन मदरसों की फंडिंग की जांच एटीएस करेगी, इसके लिए एटीएस ने अल्पसंख्यक विभाग से इन मदरसों की लिस्ट मांगी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मदरसे धार्मिक शिक्षा देने के लिए खुले हैं। जब बातें उजागर होती हैं तो उसकी कई तरह से जांच होती है, वही काम एटीएस कर रही है। इससे लोग परेशान हैं, और जो गलत होगा उसी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

6 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच बीजेपी पर धमकियां देने का आरोप लगाया है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है बीजेपी के कार्यकर्ता परेशान कर रहे हैं और पुलिस की धमकियों की रिकॉर्डिंग उनके पास है.

7 उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यहां डीएम भ्रमण और किसानों की समस्याएं जानने के लिए गांव की तरफ पहुंचे थे। यहां धान काट रहे किसानों से रुककर बात करने लगे। इस दौरान वह भी हसिया लेकर ने खेत पर बैठछ गए। इशके बाद धान काटने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया।

8 कांग्रेस नेता, प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत सरकारी की जो आर्थिक सर्वे रिपोर्ट आयी है उसमें है कि जो पंूजीपति बड़े हैं वो और बड़े होंगे और जो गरीब है उसके अनुपात में न बड़े हुए है बल्कि कमतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये हम नहीं कह रहे ये भारत सरकार की रिपोर्ट कह रही है।

9 अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस बार पहले दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई तैयारियों में लगा हुआ है। इस बार का दीपोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं।

10 महाकुंभ प्रदेश ही नहीं, देश और विदेश सभी जगह लोगों में महाकुंभ को जानने और इसे समझने के लिए जिज्ञासा देखने को मिल रही है। विभिन्न सर्च इंजन पर लोग महाकुंभ 2025 की तारीखों और इसके महत्व के बारे में जानने के लिए अलग-अलग की वर्ड्स को सर्च कर रहे हैं। हालांकि, महाकुंभ की जानकारी के लिए लोगों को अब और अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महाकुंभ 2025 की आधिकारिक एप पर उन्हें समस्त जानकारियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button